देश में फैली कोरोना से भी घातक ये बीमारी, अब तक 71 मरीज मिले 

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच एक नई बीमारी फैलने लगी है। ये बीमारी कोरोना से भी घातक हो सकती है। दरअसल देश में अब ब्रिटेन से कोरोना के नए प्रकार (स्ट्रेन) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए प्रकार से संक्रमित 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही ऐसे संक्रमितों की संख्या 58 से 71 हो गई है।
New types of corona

पुणे की लैब में 20 नए मामलों की पुष्टि

मंगलवार को एनआईवी पुणे की लैब में 20 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट से 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी में किया जा रहा है।

फ्लाइट्स 7 जनवरी तक रद्द

बता दें कि ब्रिटेन से आए कोरोना के नए वेरियंट के मद्देनजर भारत में वहां से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को 7 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। इसके साथ पिछले एक महीने में ब्रिटेन से लौटे सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच करवाने और उन्हें पृथकवास में रहने को कहा गया है। इस बीच ब्रिटेन में इसी को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
Related News