देहरादून॥ उत्तराखंड में बीती आधी रात के बाद कोरोना के 17 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और 24 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1836 हो गई और स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1135 हो गया है। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम द्वारा आज अपराह्न 3.00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीती आधी रात के बाद कुल 17 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले का एक मरीज, बागेश्वर, 2, नैनीताल 3, टिहरी 3, पौड़ी 3, रुद्रप्रयाग 3 और पिथौरागढ़ के दो मरीज हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर और मुंबई की बताई गई है।
हालांकि रुद्रप्रयाग के तीनों मरीज स्थानीय हैं लेकिन वह पहले से किसी कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। नौ मरीज कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इनकी मौत के लिए इनकी पुरानी बीमारियों को जिम्मेदार बताया है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1836 हो गई।
इस दौरान राज्य में 24 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें देहरादून जिले के 9, चमोली के 5, ऊधम सिंह नगर के 5, बागेश्वर के 4 और पौड़ी का एक मरीज है। राज्य में फिलहाल 668 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 2, बागेश्वर में 9, चमोली में 10, चम्पावत में 3, देहरादून में 189, हरिद्वार में 124, नैनीताल में 116, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 23, टिहरी में 96, ऊधम सिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 11 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। आज 1021 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 1229 सैम्पल आज जांच के लिए भी भेजे गए हैं।
पढि़ए-नेपाल बॉर्डर पर सरकार ग्रामीणों को क्यों दे रही ये फोन? जानिए वजह
राज्य में अबतक कुल 38,643 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 4,686 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है। राज्य में 9,485 मरीजों को विभिन्न एकांतवास केंद्रों में रखा गया है। राज्य में कोरोना मरीजों के डबलिंग होने का औसत 24.65 दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 61.82 प्रतिशत है और अब तक जांचे गए सैम्पल के आधार पर राज्य में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की औसत दर 4.54 प्रतिशत है।
--Advertisement--