Holi पर अपने बालों को रंगो से इस तरह बचाएं , जानें – उपाय
- 51 Views
- Ekta Tiwari
- March 12, 2022
- main slide अजब गजब जीवनशैली धर्म
होली (Holi) खेलने में बेशक मजा आता है, लेकिन केमिकल बेस रंगों से डर लगता है। ये रंग बालों पर पड़ते ही बालों को खराब कर देते हैं। होली पर रंगों से बालों को बचाना आसान काम नहीं है। कितना भी बालों की हिफाजत करें बालों पर रंग लग ही जाता है। बालों पर रंग लगने से बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए दिखते हैं। बालों की ये दशा बालों को कमजोर और बेजान बना देती है। कलर में मौजूद केमिकल्स बालों को डैमेज कर देते हैं। बालों से खास प्रोटीन खत्म हो जाता हैं जिससे बाल कमजोर और बेरंग दिखते है।
होली (Holi) खेलना चाहते हैं साथ ही बालों की केयर भी करना चाहते हैं तो इस दिन बालों को रंगों से बचाने के लिए खास इंतजाम करें। बालों पर ऑयल लगाएं: बालों को केमिकल बेस रंगों के दुष्टप्रभाव से बचाने के लिए आप बालों पर सरसों के तेल से मसाज करें। सरसों का तेल बालों को पोषण देगा और बालों पर रंगों का असर कम करेगा।
सरसों का तेल बालों को डैमेज होने से बचाता है। होली (Holi) खेलने के बाद जब आप बालों पर शैंपू करते हैं तो बालों से नैचरल ऑयल खत्म नहीं होता और बाल मॉइश्चराइजिंग रहते हैं। सरसों का तेल बालों की हिफाजत करेगा, साथ ही रंग को ज्यादा समय तक बालों पर टिकने नहीं देगा।
बालों पर मास्क का इस्तेमाल करें: होली (Holi) के रंग आपके बालों को डैमेज नहीं करें इसके लिए आप बालों पर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क बालों को ड्राई होने से बचाएगा, साथ ही केमिकल का असर भी बालों पर कम करेगा।
Sapphire Stone किस राशि के लोग कर सकते हैं धारण, जानें
6 करोड़ कर्मचारियों को करारा झटका, पीएफ में 40 साल में सबसे कम ब्याज
यूक्रेन की जिस मस्जिद में 34 बच्चों समेत 86 लोगों ने ली थी शरण, रूस ने वहीं पर बरसाए बम
- एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बेबी बंप पर पति रणवीर कपूर ने कहा कुछ ऐसा, अब फैंस कर रहे ट्रोल
- Heavy Rain का कहर, गाड़ियां बहीं, 20 घर क्षतिग्रस्त, कांगड़ा में टापू पर फंसे इतने लोग
- Beauty Tips : पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर में ही इस फेस पैक से चमका सकती हैं अपनी त्वचा
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
