img

पटना। आने वाले कुछ दिनों में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में विश्व के सबसे ऊंचे (270 फीट) विराट रामायण मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण के लिए एक मुस्लिम शख्स ने लगभग ढाई करोड़ रुपए की जमीन दान में देकर देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। दरअसल मंदिर निर्माण के लिए करीब 125 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसमें से अब तक सौ एकड़ जमीन मंदिर को प्राप्त हो चुकी है।

Virat Ramayana Temple

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को कैथवलिया के जमींदार इश्तयाक मोहम्मद खान ने 23 कट्ठा (71 डिसिमल) का प्लॉट मंदिर निर्माण के लिए दान में दे दिया। इस प्लाट की कुल कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले भी इनके परिवार की ओर से मंदिर के लिए जरूरी जमीन की व्यवस्था में सहयोग दिया जा चुका है।

मंदिर के लिए जमीन दान करने वाले इश्तियाक का मानना है कि हिंदू-मुस्लिम प्रेम से रहें। अपनी-अपनी आस्था अपनी जगह करें और इसके लिए लड़ाई झगड़ा, दंगा फसाद न करें। पटना महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार अगर इश्तियाक के परिवार ने जमीन दान में ना दी होती तो मंदिर नहीं बन पाता।

बताया जा रहा है कि प्रस्तावित स्थल पर मंदिर का निर्माण कार्य संसद भवन निर्माण में काम करने वाले विशेषज्ञों की देखरेख में किया जायेगा। मंदिर का डिजाइन तैयार करने में अहमदाबाद के आर्किटेक्ट पीयूष सोमपुरा और इंटीरियर डिजाइनर नवरत्न रघुवंशी की सहायता ली गई है। मंदिर का निर्माण 2027 तक पूरा कर लिया जायेगा।

--Advertisement--