img

हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत दिखे। लोग उसके चेहरे और सुंदरता की तारीफ़ करें। खासकर  लड़कियां इस मामले में बेहद संवेदनशील होती हैं। कोई भी लड़की अपने चेहरे में किसी भी तरह के दाग-धब्बे नहीं आने देना चाहती लेकिन कई बार न चाहते हुए भी कुछ समस्याएं आ जाती हैं। जैसे कि जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें मुहांसे और ब्लैकहेड्स (Blackheads) की समस्या होना आम बात है। ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है जो कि किसी भी लड़की खूबसूरती को बिगाड़ देती है और चेहरा काफी गंदा दिखने लगता है।

दरअसल, ब्लैकहेड्स (Blackheads)  डेड स्किन सेल्स होते हैं जो कि हमारी त्वचा के पोर्स में छिपे रहते हैं और अगर इन्हे समय से साफ न किया जाये तो ये धीरे धीरे ये पूरे चेहरे पर छोटे-छोटे दाने की तरह नजर आने लगते हैं। ब्लैकहेड्स सबसे ज्यादा नाक, ठुड्डी और चेहरे के छिले हुए हिस्से में ही होता है। ये समस्या आमतौर पर एजर्स में देखने को मिलती है। हालांकि इस समस्या से कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर छुटकारा पाया जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्लैकहेड्स (Blackheads)  हटाने में टी ट्री ऑयल काफी मददगार होता है। आइए जानते हैं 6 ऐसे तरीके जिससे आप ब्लैकहेड्स से आसानी से छुटकारा प् सकते हैं।

टी ट्री ऑयल से बनाए फेस मास्क

टी ट्री ऑयल से बना फेस मास्क ब्लैकहेड्स (Blackheads) की समस्या से राहत दिलाने में काफी मददगार होता है। इसे आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी लें। अब उसमें 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को तब तक मिलाएं जब तक वह चिकना न हो जाए। अब इसकी एक पतली लेयर अपने चेहरे पर लगा लें। इस लेप को आंखों के बेहद पास में लगाने से बचें। इसे 25-30 मिनट तक इसे लगा रहने दें , फिर साफ़ पानी से धो लें। टी ट्री ऑयल आपके चेहरे से तेल की अतिरिक्त मात्रा को बाहर सोख लेता है और मुंहासों को सुखाने में भी सहायक होता है।

टी ट्री ऑयल बाथ

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल आप नहाते समय भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटा चम्मच टी ट्री ऑयल और 2 कप एप्सम सॉल्ट की आवश्यकता पड़ती है। इन दोनों चीजों को आप एक टब गर्म पानी में मिला लें और स्नान कर लें। टी ट्री ऑयल मिला हुआ गर्म पानी आपके शरीर के रोमछिद्र को को खोल देता है जिससे धीरे-धीरे ब्लैकहेड्स सूख जाते हैं और चेहरा चमकने लगता है।।

टी ट्री ऑयल फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल

ब्लैकहेड्स (Blackheads) हटाने के लिए बाजार में कई तरह के स्क्रब आते हैं लेकिन टी ट्री ऑयल फेशियल स्क्रब सबसे बेहतर होता है। इसे आप अपने घर में मौजूद चीजों से भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल और 1-2 बूंद टी ट्री ऑयल की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी सामाग्री को मिला लें और गाढ़ा लेप तैयार करें। अब इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाए। कुछ देर लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें। एक सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें। जल्द ही फर्क दिखने लगेगा।

Anxiety and Depression से परेशान है तो लें इस नेचुरल थैरेपी का लें सहारा

Anxiety and Depression से परेशान है तो लें इस नेचुरल थैरेपी का लें सहारा

--Advertisement--