whatsapp web, web whatsapp in, whatsapp for website, whatsapp on the web,
WhatsApp अब जल्द ही कुछ नए फीचर के साथ अपडेट होने वाला है। इस नए फीचर का नाम Editing Messages है। इस फीचर की सहायत से आप यूजर भेजे गए मेसेज में हुई गलतियों को आसानी से एडिट कर सकेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि एडिट किए गए मेसेज के साथ यूजर्स को Edited का लेबल भी दिखेगा। इस अपडेट का एक स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने शेयर किया है। इसमें एडिट किए गए मेसेज के साथ ‘Edited’ लेबल को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक मेसेज एडिट करने के लिए यूजर्स को 15 मिनट का समय मिलेगा। हालांकि ये फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है, लेकिन बीटा यूजर इसे वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड 2.22.22.14 में देख सकते हैं।
बता दें कि वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि भेजे गए मैसेज रीड होने के बाद भी एडिट किये जा सकेंगे या नहीं। साथ ही अभी ये भी कन्फर्म नहीं किया गया है कि मेसेज रिसीव करने वाले का फोन ऑफ होने पर भेजे गए मेसेज को एडिट करने के लिए कितना समय मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को कब तक रोलआउट करेगी इस बारे में भी अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिली है। (whatsapp web, web whatsapp in, whatsapp for website, whatsapp on the web,)
नहीं ले सकेंगे फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट (whatsapp web, web whatsapp in, whatsapp for website, whatsapp on the web,)
बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप (WhatsApp) में एक और नया फीचर आने वाला है। यह फीचर व्यू वन्स (View Once) इनेबल करके भेजे गए मेसेज के स्क्रीनशॉट नहीं लेने देगा। इस फीचर की खास बाटे ये भी होगी कि इन मेसेजेस की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी नहीं की जा सकेगी। WABetaInfo के अनुसार कंपनी ने इस फीचर को अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया है। (whatsapp web, web whatsapp in, whatsapp for website, whatsapp on the web,)
MS Dhoni video: बच्चों से बात करते हुए धोनी ने कही दिल की बात, बताया, किसकी तरह चाहते थे खेलना
पढ़िए राशिफल 15 अक्टूबर 2022 | Horoscope Today 15 October 2022 , जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे
--Advertisement--