वाराणसी। काशी में बने बाबा विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ यात्री ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। यात्रियों को ठगों से बचाने के लिए अब मंदिर प्रशासन ने अनूठा कदम उठाया है और रेलवे स्टेशन पर खास गाइड की व्यवस्था कर दी है। ये गाइड अब न सिर्फ बाबा विश्वनाथ के धाम का सुगम दर्शन कराएगा बल्कि यात्रियों को इससे संबंधित सभी जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे जिससे वो ठगी के शिकार न हो सकें।
इस हेल्पडेस्क पर आपको सुगम दर्शन के लिए टिकट के साथ बाबा (Kashi Vishwanath) के धाम पर पहुंचने के लिए कहां-कहां ऑटो बदलना होगा, कितना किराया देना पड़ेगा और कितना दूर पैदल चलना होगा। इन सब की जानकारी दी जाएगी। यात्रियों की सहूलियत देने के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने ये कदम उठाया है। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर प्रशासन ने एक हेल्प डेस्क बनाया है। बता दें कि इस हेल्प डेस्क का निर्माण तो दो साल पहले ही कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना के बाद जब वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ें लगी है तो इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
फ्री मिलेगी जानकारी
इस हेल्प डेस्क पर मंदिर (Kashi Vishwanath) में दर्शन से जुड़ी सभी जानकारियां लोगों को फ्री में दी जा रही हैं। इसके साथ ही होटल या लॉज से वो कैसे मंदिर तक पहुंच पाएंगे, कितना किराया लगेगा इन सब की सटीक जानकारी दी जा रही है।
शिफ्ट वाइज लगती है ड्यूटी
कैंट स्टेशन और यहां आने वाले यात्रियों को भी मंदिर प्रशासन की ये पहल खूब पसंद आ रही है। हेल्प डेस्क की इंचार्ज शिव राम उपाध्याय के मुताबिक इस हेल्प डेस्क से यहां आने वाले सभी यात्रियों को फ्री में जानकारी दी जाती है। इसके लिए उनसे किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। (Kashi Vishwanath)
Aamir Khan की बेटी इरा करने जा रही हैं शादी! ब्वॉयफ्रेंड ने पहनाई सगाई की अंगूठी, किया KISS
--Advertisement--