इस दिग्गज नेता ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, अब नहीं लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी खेमे में खुशी की लहर

img

नई दिल्ली ।। महाराष्ट्र की राजनीति में दबदबा रखने वाला ठाकरे परिवार की ऊँगली पकड़कर कई नेता ऊँची मुकाम पर पहुंचे लेकिन कभी भी ठाकरे परिवार के किसी भी सदस्य ने चुनाव में भाग्य नहीं आजमाया। लेकिन इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार का चिराग यानि आदित्य ठाकरे चुनावी महासंग्राम में उतर रहे हैं।

दरअसल, शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की वर्ली सीट से युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की चुनावी पारी की शुरुआत की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भतीजे आदित्य की जीत को आसान करने के लिए एमएनएस का प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है।

पढि़एःभाजपा उम्मीदवार ने घोषित की 441 करोड़ की संपत्ति, जानिए इनके बारे में

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे के नामांकन दाखिल करने वाले दिन चुनावी सभा में एक बड़ी बात कह डाली। उन्होंने बताया कि वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके इस ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े नेताओं तक हर कोई हैरान रह गया।

Related News