img

अगर आपने कभी फ्लाइट में सफर किया है तो सफर के दौरान आपने चाय-कॉफी जरूर पी होगी। लेकिन क्या आपने कभी फ्लाइट में केबिन क्रू और एयर होस्टेस को फ्लाइट के दौरान चाय या कॉफी पीते हुए देखा है? शायद नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रू मेंबर्स फ्लाइट के अंदर कभी भी चाय-कॉफी नहीं पीते हैं। इसके पीछे की वजह जानकर आप आगे की फ्लाइट में चाय-कॉफी ऑर्डर करने से पहले कई बार सोचेंगे।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि फ्लाइट का ये राज एयर होस्टेस सिएरा मिस्ट ने बताया है, सिएरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके टिकटॉक अकाउंट पर उनके 31 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर फ्लाइट और अपने काम से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट के राज बताए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cierra Mistt (@cierra_mistt)

क्रू मेंबर्स फ्लाइट में चाय-कॉफी नहीं पीते हैं

सिएरा मिस्ट ने वीडियो में बताया है कि क्रू मेंबर्स फ्लाइट में पानी की टंकी का इस्तेमाल करने से बचते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं आपको फ्लाइट अटेंडेंट से जुड़े कुछ राज बताऊंगी। मैं शर्त लगा सकता हूं कि आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे। उन्होंने बताया कि हम फ्लाइट में चाय-कॉफी तब तक नहीं पीते जब तक बहुत जरूरी न हो, क्योंकि जो पानी हम चाय और कॉपी बनाने में इस्तेमाल करते हैं वह प्लेन के टैंक से आता है जिसे कभी साफ नहीं किया जाता. सिएरा ने आगे कहा कि एयरलाइन कंपनियां समय-समय पर पानी की जांच करती हैं. लेकिन अगर पानी में कुछ नहीं मिलता है तो टंकी की सफाई नहीं होती है।

यात्रा के दौरान एयर होस्टेस सनस्क्रीन लगाती हैं

एयर होस्टेस ने बताया फ्लाइट का एक और राज। उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस फ्लाइट के दौरान हमेशा सनस्क्रीन लगाती हैं। सिएरा ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने बताया, ‘हम ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि हमें हर दिन जमीन से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में सफर करना होता है। उड़ानें ओजोन परत के बहुत करीब उड़ती हैं। ऐसे में ओजोन रेडिएशन का खतरा काफी बढ़ जाता है। स्वास्थ्य बीमा कंपनियां चालक दल के सदस्यों को अंतरिक्ष यात्री और रेडियोलॉजिस्ट के रूप में वर्गीकृत करती हैं।

--Advertisement--