कोरोना वायरस संदिग्धों के साथ चीन में हो रहा ये काम, तस्वीरें देख रोगंटे खड़े हो जाएंगे

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर एक अजीब दहशत लोगों में समां गई है, जिसके बाद से लोग इसके बचाव करने में जुटे हुए है. इसी बीच वायरस से पीड़ित प्रमुख देश चीन में अब वायरस संदिग्धों के साथ प्रशासन अलग तरीके से निपटने लगा है, जिसके बाद लोग इस तरीके पर सवाल उठा रहें है, वहीँ कुछ लोग इसके समर्थन में भी खड़े नज़ार आ रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 813 की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से सबसे ज्यादा संक्रमित 34,546 लोग चीन में है. वहीं चीन में अब तक कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है. अब चीन बेहद निर्दयी होता जा रहा है. कोरोना के संदिग्धों की जांच करने के लिए उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा जा रहा है.

गौरतलब है कि लोगों को घरों से घसीट कर बाहर निकाला जा रहा है. इसके साथ ही चीन (China) के वुहान (Wuhan) में चांगक्विंग गार्डन (Changquing Garden) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ चिकित्साकर्मी कोरोना के एक संदिग्ध को टांगकर ले जा रहे हैं. वहीँ इसमें कुछ मास्क न पहने हुए लोगों को पुलिसकर्मी जबरदस्ती पकड़ रहे हैं.

ज्ञात हो कि उन्हें घसीटकर और टांगकर अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. क्योंकि ये लोग अस्पताल जाने को तैयार नहीं थे. वहीँ चीन से निकली और सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक जगह पर दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी एक महिला को दौड़ा कर पकड़ रही है. कोरोनावायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण न कर पाने में असफल हुई चीन की सरकार अब जबरदस्ती कर रही है. लोगों के साथ ज्यादती पर उतर आई है.

हालांकि चीन की मीडिया इस जबरदस्ती को पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों द्वारा लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा युद्ध कह रही है. वहीं पूरे चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित संदिग्धों को पकड़कर अस्पतालों में भरा जा रहा है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चीन की सरकार इतनी जबरदस्ती किस आधार पर कर रही है

09 फ़रवरी 2020 राशिफल: इन राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, विरोधी भी सक्रिय रहेगा

Related News