img

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन की कहानी इतनी मशहूर हो गई कि उनके घर उन्हें देखने वालों का तांता लग गया। इस बीच कई तरह की थ्योरीज भी चली कि क्या सीमा हैदर जासूस है। यह बात कही जो मोहब्बत के कारण ही भारत आई। इस बीच सीमा और सचिन से यूपी एटीएस ने लगातार दो दिन पूछताछ की है।

सीमा के पास से कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो उस पर शक पैदा करते हैं। सीमा भले ही पाकिस्तान नहीं जाने की कसम खा रही हो, लेकिन एटीएस की जांच से ही सीमा का मुकद्दर तय होगा। अब हम आपको बता देते हैं कि आखिर वह कौन सी वजहें हैं जिनके कारण खूफिया एजेंसियों को सीमा हैदर पर शक हो रहा है।

बता दें कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सीमा हैदर ने दिल्ली एनसीआर के ऐसे तमाम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी जो सेना से जुड़े हुए थे या सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे। जानकारी सामने आई है कि सीमा हैदर के कुल 35 फेसबुक अकाउंट हैं। इसके अलावा सीमा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थी। वह लगातार वील्स बनाती थी। सीमा ने नौ बार अपने इंस्टाग्राम का हैंडल भी चेंज किया। सीमा जिन लोगों को फॉलो करती हैं, उनमें से एक बागेश्वर बाबा भी है।

पाक में रहने के दौरान सीमा ने अपने अकाउंट पर पर्सनल सेटिंग लगा रखी थी। जिस कारण सिर्फ सचिन और सीमा ही एक दूसरे का अकाउंट देख सकते थे। लेकिन इंडिया में आने के बाद सीमा ने अपना अकाउंट पब्लिक कर दिया। इसके अलावा सीमा के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसमें से एक मोबाइल फोन टूटा हुआ था। वहीं दो वीडियो कैसेट भी मिले जिसे सीमा ने अपनी शादी का वीडियो बताया है। इसके अलावा सीमा के पास से कई सिम कार्ड, पाकिस्तानी पासपोर्ट और भारतीय आधार कार्ड भी मिला है।

वहीं सीमा के परिवार वालों का पाकिस्तान की आर्मी से कनेक्शन भी सामने आया है। ऐसे में सीमा पर शक करने की कई सारी वजहें और दस्तावेज मौजूद हैं। जांच एजेंसियों ने दिन रात एक कर दिया है ताकि सीमा, हैदर और सचिन की तथाकथित लव स्टोरी का असली सच दुनिया के सामने आ सके। 

--Advertisement--