img

नई दिल्ली॥ लोकप्रिय सोशल मीडिया APP TIK-TOK निरंतर लोगों के बीच अपनी जगह बना चुका है, आज की युवा पीढ़ी इस ऐप को एक टैलेंट प्लेटफार्म की तरह प्रयोग करती है, हालांकि इसी बीच कई बार ऐसी सूचना सामने आई है कि TIK-TOK वीडियो बनाने में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना राजस्थान राज्य के दौसा से सामने आई जहां एक किशोर ने वीडियो बनाते बनाते अपनी जान देदी।

Tik tok killed

दरअसल, ये मामला दौसा के दरवाजा पाड़ा मोहल्ले की है। यहां रहने वाला 15 वर्षीय नाबालिग लड़का TIK-TOK पर तरह तरह के स्टंट वाले वीडियो बना कर डाला करता था। ऐसे ही वीडियो बनाने के लिए इस किशोर ने पंखे से फंदा बनाया लेकिन बालक का पैर फिसल गया और फंदा गले मे अटकने से उसकी मौत हो गई।

इस पूरी घटना की खबर जब कोतवाली थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर किशोर को तुरंत जिला अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने पुलिस को बताया कि उसे वीडियो बनाकर TIK-TOK पर डालने की लत थी, इसी दौरान वह वीडियो बना रहा था जिसके चलते ये दुर्घटना हो गई।

पढ़िए-कबीर सिंह मूवी से प्रेरित होकर बना फर्जी डॉक्टर, प्राईवेट तस्वीरों से महिलाओं को करता था परेशान

--Advertisement--