केंद्र तथा प्रदेश सरकारें देश में संकट के वक्त किसानों को नुकसान से बचाने में जुटी हैं। फिलहाल प्याज उत्पादक किसान महाराष्ट्र के मेटाकुटी आ गए हैं। प्याज के भारी उत्पादन और गिरती कीमत के चलते उन्हें इसे ऊंचे दामों पर बेचना पड़ रहा है. इसलिए राज्य के किसानों ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए पीएम मोदी को डाक से प्याज भेजा है. इस संबंध में मीडिया संस्थान ने एक रिपोर्ट दी है।
अभी हाल ही में सोलापुर जिले के राजेंद्र चव्हाण ने अपना 512 किलो प्याज 1 रुपए में बेचा था। उनका बिल एक रुपए की दर से 512 रुपए हो गया। इसमें से हमाली, तोलाई, लगान, नकद वसूली के लिए 509.51 रुपए काटकर मात्र 2 रुपए का चेक किसान को दिया गया। वह भी 15 दिन बाद मरने वाला था।
अंत में इस समस्या से परेशान किसानों ने गले में प्याज की माला लपेटी और गांधीगिरी के रास्ते भारतीय पीएम मोदी को उपहार स्वरूप प्याज भिजवाया. इन किसानों ने मांग की है कि यदि सरकार प्याज पर सब्सिडी नहीं देती है तो कम से कम ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी दें।
--Advertisement--