img

गर्मियों की छुट्टियां जारी हैं और इसके साथ ही रेलगाड़ियों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे बैक टू बैक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

इसी सिलसिले में यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने साबरमती और हरिद्वार के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस रेलगाड़ी के परिचालन से गर्मी की छुट्टियों में लोगों को काफी सुविधा होगी. हम आपको इस रेलगाड़ी की पूरी डिटेल्स दे रहे हैं ताकि आपके लिए यात्रा करना आराम दायक हो जाए।

रेलगाड़ी नंबर 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल (कुल 10 चक्कर)

गाड़ी नंबर 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 31 मई व 3, 7, 10, और 14 जून (शुक्रवार और सोमवार) को साबरमती से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इसी प्रकार रेल नंबर 09426 हरिद्वार-साबरमती विशेष 01, 04, 08, 11 और 15 जून (शनिवार और मंगलवार) को हरिद्वार से 21:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

आपको बता दें कि रेलगाड़ी नंबर 09425 की बुकिंग 26 मई से यात्री आरक्षण केन्द्रों और रेलवे की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। रेलगाड़ियों के परिचालन वक्त, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर डिटेल जान सकते हैं। 

--Advertisement--