Today’s headlines : आज से यानी एक सितंबर से बैंक, बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल रहे हैं। इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी, जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर आज केरल पहुंचेंगे। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल आने के बाद गुरुवार (एक सितंबर) को कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, वे कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से ग्रेनो से आगरा तक का सफर महंगा हो जाएगा। एक तरफ से कार के लिए 16 रुपये अधिक चुकाने होंगे। वहीं, रोडवेज व निजी बस आपरेटरों ने भी टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं।
नए महीने की पहली तारीख यानी एक सितंबर से बैंक, बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल रहे हैं। इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी, जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक हर हाल में केवाईसी कराने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एक सितंबर से खाताधारकों को दिक्कतें होंगी।
पीएम मोदी आज कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर आज केरल पहुंचेंगे। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल आने के बाद गुरुवार (एक सितंबर) को कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, वे कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ भी करेंगे, जो एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक बनाया गया है। (Today’s headlines:)
यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से सफर हुआ महंगा
यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से ग्रेनो से आगरा तक का सफर महंगा हो जाएगा। एक तरफ से कार के लिए 16 रुपये अधिक चुकाने होंगे। वहीं, रोडवेज व निजी बस आपरेटरों ने भी टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि, अभी नई दरें जारी नहीं की गई है
हिमाचल में कामधेनु दूध आज से महंगा
कामधेनु दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक सितंबर से बढ़े हुए दाम पर दूध मिलेगा। कामधेनु हितकारी मंच ने इससे पहले 3 मार्च को दो रुपये प्रतिलीटर दूध के बढ़ाए थे। प्रदेश में 19 अगस्त को वेरका कंपनी ने प्रतिलीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। अब कामधेनु संस्था ने भी दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है।(Today’s headlines)
पीएचडी शोधार्थियों के लिए राहत की खबर
पीएचडी शोधार्थियों के लिए राहत की खबर है कि अब उन्हें अपनी थीसिस का रिसर्च पेपर प्रकाशित करवाना अनिवार्य नहीं होगा। अब तक पीएचडी शोधार्थियों को थीसिस किसी भी जर्नल में छपवाना अनिवार्य रहता था। लेकिन आगामी सत्र से दाखिले लेने वाले छात्रों को नए नियम के तहत छूट मिलेगी। इसके अलावा छात्र अपनी रिसर्च का पेटेंट भी करवा सकेंगे।
यह भी पढ़ें-
UP News : यूपी में तेजी से फैल रहा viral fever
Banda News : महिला अधिवक्ताओं को प्रतिनिधित्व दिए जाने की भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने रखी मांग
--Advertisement--