img

Today’s headlines: आज का दिन भारतीय नौसेना के लिए बहुत खास होगा। उसे पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) मिलेगा और अंग्रेजों के जमाने के निशान से आजादी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेंगे। वहीं अमेरिका में 30 से ज्यादा बच्चे मंकीपॉक्स से संक्रमित मिले हैं। टेक्सास राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में नौ बच्चे वायरस की चपेट में हैं।

अमेरिका में मिले 30 से ज्यादा बच्चे मंकीपॉक्स से संक्रमित

कोरोनावायरस के बाद मंकीपॉक्स दुनियाभर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। अफ्रीका से निकला यह वायरस अब अमेरिका में बड़ा रूप ले रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक अमेरिका में 30 से ज्यादा बच्चे मंकीपॉक्स से संक्रमित मिले हैं। टेक्सास राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में नौ बच्चे वायरस की चपेट में हैं।

घाटी में 36 पाकिस्तानी समेत 140 आतंकियों का सफाया

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 36 पाकिस्तानी आतंकियों समेत 140 दहशतगर्दों का सफाया किया है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस साल के आठ महीनों में 140 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। आतंकवाद निरोधी अभियान पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा।

बीमार पद्मश्री पुरस्कार विजेता को अस्पताल में छुट्टी से पहले नाचने पर किया मजबूर

ओडिशा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक अस्पताल में छुट्टी से पहले पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार कमला पुजारी को नाचने पर मजबूर किया गया। अब परजा आदिवासी समुदाय के लोग इसके विरोध में आ गए हैं और एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम, तीन दिन बारिश की संभावना

राजधानी में लगातार उमस वाला मौसम बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने की वजह से पूरा अगस्त भी सूखा बित गया है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि रविवार से मौसम के करवट लेने की संभावना है। तीन दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद फिर पारा चढ़ने चढ़ेगा।

पाकिस्तान में बाढ़ से बन गई 100 किमी की झील

पाकिस्तान में खतरनाक बाढ़ ने सिंध प्रांत में सिुधु नदी के तेज प्रवाह के चलते 100 किलोमीटर चौड़ी एक आंतरिक झील बना डाली है। यह जानकारी उपग्रह से मिले चित्र से हुई है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक नासा के मोडिस उपग्रह सेंसर से 28 अगस्त को ली गई नई तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे भारी बारिश और सिंध नदी के उफान ने पाकिस्तान के अधिकांश हिस्से को जलमग्न कर दिया।

अंतिम चुनाव कार्यक्रम में ऋषि ने जताया मां-पिता व पत्नी का आभार

ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता व पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार से जुड़े अंतिम कार्यक्रम में अपने माता-पिता तथा पत्नी अक्षता मूर्ति का उनके सहयोग के लिए आभार जताया। बुधवार रात को लंदन के विम्बले में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने ‘ऋषि-ऋषि’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh के इस शहर में बनेगा तैरता हुआ रेस्टोरेंट, 2025 महाकुंभ से पहले हो जाएगा तैयार

Crimes Against Humanity : पाकिस्तान के होटर में अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप

पाकिस्तान में गर्मी की वजह फ़ैल गई ये खतरनाक बीमारी, इतने हज़ार लोग हुए ग्रसित

--Advertisement--