Top 5 Smart Watch Under ₹2,000: सिंगल चार्ज में चलेंगी 20 दिन तक, इसमें मिलेंगे 8 से 30 स्पोर्ट्स मोड

img

Top 5 Smart Watch Under ₹2,000: मॉडर्न डे लाइफ में यूथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टैबलेट, ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरबड्स जैसे डिवाइस यूथ को अट्रैक्ट कर रहे हैं। एपल, सैमसंग जैसे टॉप इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड के स्मार्टवॉच की कीमत नॉर्मली महंगी होती है। जिन्हें आम आदमी खरीदने की नहीं सोचता। ऐसे में हम आपको 2 हजार रुपए से कम में डिफरेंट कंपनियों की टॉप-5 स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं।(Top 5 Smart Watch Under ₹2,000)

1. MI स्मार्ट बैंड 4

1,999 रुपए की ‘MI स्मार्ट बैंड 4’ 50 मीटर तक गहरे पानी में भी वॉटर प्रूफ है। कलर एमोलेड फुल-टच डिस्प्ले वाली घड़ी सिंगल चार्ज में करीब 20 दिन तक चलेगी। 24/7 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रॉक रेकग्निशन के साथ स्विम ट्रैकिंग और डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग भी होगी। म्यूजिक, वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल नोटिफिकेशन, अलार्म, स्लीप मॉनिटर, फोन अनलॉक और डिफरेंट बैकग्राउंड ऑप्शन इसके टॉप-फीचर्स में शामिल हैं। 5 डिफरेंट कलर ऑप्शन भी अवेलेबल है।(Top 5 Smart Watch Under ₹2,000)

2. नॉइस कलरफिट पल्स

1,999 रुपए की ‘नॉइस कलरफिट पल्स’ ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, मिस्ट ग्रे, डीप वाइन कलर्स में अवेलेबल है। 1.4 इंच फुल टच डिस्प्ले में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग होगी। डेली फिटनेस रूटीन ट्रैक करने के लिए 8 डिफरेंट स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। IP68 सिस्टम घड़ी को वॉटरप्रूफ बना रहा है। ढाई घंटे में फुल चार्ज होने के बाद 10 दिन तक फंक्शन करेगी।

3. रियलमी टेकलाइफ वॉच S100

1,999 रुपए की ‘रियलमी टेकलाइफ वॉच S100’ ब्लैक और ग्रे कलर में अवेलेबेल है। 1.69 इंच लार्ज कलर डिस्प्ले के साथ घड़ी सिंगल चार्ज में 12 दिन फंक्शन करेगी। डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए इसमें 24 डिफरेंट स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। IP68 वॉटर रेजिस्टेंस से घड़ी 1.5 मीटर गहरे पानी में भी वॉटर प्रूफ रहेगी। ब्लड, ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फोटो कंट्रोल, फोन फाइंडिंग, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच इसके टॉप-फीचर्स हैं।

4. बोट वॉच वेव निओ स्मार्टवॉच

2,999 की ‘बोट वॉच वेव निओ स्मार्टवॉच’ ऑनलाइन मार्केट में आपको 1999 रुपए में मिलेगी। ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन वाली घड़ी सिंगल चार्ज में 7 दिन की बैटरी लाइफ देगी। IP68 टेक्नोलॉजी से घड़ी स्वेट और वॉटरप्रूफ है। इसमें 100 से ज्यादा डिफरेंट बैकग्राउंड ऑप्शन के साथ 10 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड भी हैं। डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए घड़ी 2 घंटे में चार्ज होगी।(Top 5 Smart Watch Under ₹2,000)

5. फायर बोल्ट हरिकैन स्मार्टवॉच

1.3 इंच राउंड स्क्रीन ‘फायर बोल्ट हरिकैन स्मार्टवॉच’ की कीमत 1999 रुपए है। ब्लैक, पिंक और ग्रे कलर में अवेलेबल फायर बोल्ट में 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। IP67 वॉटर रेजिस्टेंस वाली घड़ी में ब्लड, ऑक्सीजन और हार्ट ट्रैकिंग भी मिलेगी। सिंगल चार्ज में नॉर्मल यूज पर 7 दिन और स्टैंड बाय मोड में घड़ी 15 दिन तक चलेगी।(Top 5 Smart Watch Under ₹2,000)

यह भी पढ़ें –Gyanvapi-Shringar Gauri Case:जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में हाई अलर्ट,ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई के आदेश के बाद एक्टिव मोड में पुलिस

Nora Fatehi ने पुलिस को सौंपी चैट डिटेल, कहा ‘साजिश का शिकार हुई’

Medical Students को बड़ा झटका, केंद्र ने यूक्रेन से लौटे छात्रों को समायोजित करने से किया इंकार

 IBPS RRB PO Prelims result 2022 : आईबीपीएस ने जारी किए पीओ प्रीलिम्स 2022 के नतीजें

Related News