Farmani Naaz Studio : सोशल-मीडिया ‘हर-हर शंभू’ चर्चा का विषय, गाने वाली का 1 करोड़ का स्टूडियो

img

Farmani Naaz Studio। ‘हर हर शंभू’ गाने को लेकर सिंगर फरमानी नाज सोशल मीडिया सुर्खिया बटोरती नजर रही हैं जी हां आपको बतादें की, मुस्लिम होकर शिव भजन गाने पर उन्हें ट्रोल किया गया। यूट्यूब पर कई वीडियो शेयर कर चुकीं फरमानी नाज ने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि एक भक्ति गीत गाने के बाद अचानक वह सुर्खियों में छा जाएंगी। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है। (Farmani Naaz Studio)

फरमानी नाज के पास 1 करोड़ रुपये का स्टूडियो है

फरमानी ने इन माध्यम से ही दुनिया में अपनी पहचान बनाई और आज जिस मुकाम तक पहुंची हैं उसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की है। उनकी इसी मेहनत का नतीजा है कि आज उनके पास 1 करोड़ रुपये का स्टूडियो है। अपने स्टूडियो की झलक फरमानी नाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई है. उन्होंने अपने स्टूडियो का वीडियो अपलोड किया है। (Farmani Naaz Studio)

मुख्य स्टूडियो में दाखिल होती हैं फरमानी 

वीडियो का टाइटल है- एक करोड़ रुपए का स्टूडियो, अपनी मेहनत और आपकी दुआ से बनाया आपको आज दिखाते हैं। स्टूडियो के पहले कमरे में दीवार पर यूट्यूब के अलग-अलग बटन्स लगे हुए हैं। इसके बाद फरमानी मुख्य स्टूडियो में दाखिल होती हैं। मेन स्टूडियो में फरमानी नाज ने एक मंदिर भी बनाया है। इसके अलावा वह जगह भी दिखाती हैं, जहां पर वह अपने भाई फरमान के साथ मिलकर गाना गाया करती हैं। (Farmani Naaz Studio)

‘हर हर शंभू’ गाने को लेकर छिड़े विवाद

ये जगह मंदिर के ठीक सामने है। फरमानी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली हैं। ‘हर हर शंभू’ गाने को लेकर छिड़े विवाद पर फरमानी कहती हैं कि सावन में मैंने ये गाना गाया था। जो अच्छा चल रहा है, हम कभी भी यह सोचकर नहीं गाते कि हम किस धर्म से हैं, कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता। (Farmani Naaz Studio)

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया

Health Tips: प्रेग्नेंसी में अगर हो रही है खून की कमी, तो खाएं ये ख़ास चीज

Gemology: सफलता दिलाने के साथ ही मान सम्मान भी दिलाता है ये खास रत्न

 

Related News