img

इस्तांबुल। तुर्की में एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हो गया। यहां एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दर्जनों लोग अब भी खदान में फंसे हुए हैं। घटना तुर्की के बार्टिन प्रांत की है। सूचना के बाद मौके पर पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय धमाका हुआ था, उस समय 100 से ज्यादा लोग खदान में काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि धमाका खदान में ज्वलनशील गैस की वजह से हुआ।(Tragic Accident)

खबरों की माने तो शुक्रवार को उत्तरी बार्टिन प्रांत के अमासरा में खदान में भीषण ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि धमाके में घायल हुए 11 लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। विस्फोट के समय खदान में लगभग 110 लोग काम कर रहे थे। इनमें से अधिकांश 300 मीटर की गहराई में मौजूद थे। उन्होंने बचाव कार्य से जुड़े कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं।(Tragic Accident)

स्वास्थ्य मंत्री फातीह डोनमेज ने घटनाकी वजह खदान में मिलने वाली ज्वलनशील गैस को बताया है। उनका कहना है कि शुरुआती आकलन से संकेत मिले हैं कि यह धमाका संभावित रूप से फायरडैंप की वजह से हुआ। वहीं अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के वजह का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। फिलहाल, घटना के असली कारणों पता अभी नहीं लगाया जा सका है। (Tragic Accident)

UP Madrasa Survey: यूपी में बिना मान्यता के चल रहे हैं 5,140 मदरसे, करोड़ों की फंडिंग होने का भी हुआ खुलासा

जीवन रहते जरूर कर लें अष्टादान का दान वर्ना पड़ेगा पछताना, वर्ना यमराज कर देंगे ऐसी हालत

--Advertisement--