img

छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास कल एक रेलवे पटरी पर बड़ा घटना घटित हुआ। मालगाड़ी के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे हावड़ा मुंबई रेलमार्ग ठप हो गया। यात्री ट्रेनें जहां पहुंची थी वहीं रोक दी गई। यात्री परेशान होते रहे। कई ट्रेनें आउटर में खड़ी रही। इसके साथ ही बिलासपुर स्टेशन से रिलीफ प्लेन को भी रवाना किया गया था।

कल गुरुवार की दोपहर यह घटना घटित हुई। मालगाड़ी आगे बढ़ रही थी कि तभी ट्रैक के फ्रैक्चर होने से एक के बाद एक 12 डिब्बे बेपटरी हो गए और कई बोगियां पटरियों पर गिर गए। हादसे में संबंधित ट्रैक के साथ ही अन्य ट्रैक भी प्रभावित हुए हैं, क्योंकि बोगियां अलग अलग सभी ट्रैक पर चली गई। इस वजह से अप और डाउन दोनों प्रभावित हुए और ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। यह मार्ग व्यस्त रूट होने के कारण यात्री ट्रेनों के साथ ही माल परिवहन को लेकर ज्यादा संवेदनशील है।

ऐसे में बचाव और राहत कार्य तेज गति से करने की कवायद शुरू की गई थी। घटना होते ही बिलासपुर जोनल, स्टेशन, जोनल और डिवीजन के अफसरों को तत्काल सूचना दिया गया। साथ ही रिलीफ ट्रेन रवाना करने की कवायद के साथ ही अफसर भी मौके के लिए रवाना हो गए थे। इस रूट की लगभग सभी ट्रेनों को रद्द किया गया, क्योंकि लाइन क्लीयर नहीं होने से ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं था। इधर जो ट्रेनें चल रही थी, उन्हें अलग अलग स्टेशनों में नियंत्रित करने के लिए रोका गया। इसमें सवार यात्री काफी समय तक परेशान होते रहे। देर रात तक सुधार का कार्य जारी था। 

--Advertisement--