img

उत्तराखंड सरकार के बीती रात तीन IAS, छय PCS और एक सचिवालय सेवा समेत 10 अफसरों का तबादला किया है।

अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की तरफ से जारी ताबदला सूची में IAS हरि चन्द्र सेमवाल से सचिव-मानवाधिकार आयोग बदल लिया गया है। शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव-सैनिक कल्याण विभाग सचिवालय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, प्रोटोकॉल विभाग का अतिरिक्त प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दीपेन्द्र कुमार चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। IAS आशीष भटगांई निदेशक-समाज निदेशालय, हल्द्वानी को निदेशक-प्रशासन एवं मानीटरिंग, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर और मुख्य कार्मिक अधिकारी - पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।

अपर सचिव गृह विभाग, आवास अपर सचिव-गृह विभाग विभाग सचिवालय सेवा के अतर सिंह से आवास अपर सचिव-गृह विभाग हटा लिया गया है।

PCS मो. नासिर से निदेशक, प्रशासन एवं मानीटरिंग, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर, मुख्य कार्मिक पन्तनगर अधिकारी, विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर कृषि का अतिरिक्त प्रभार को बदलकर संयुक्त निदेशक-डॉ आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल दिया गया है।

पंकज उपाध्याय को ADM उधम सिंह नगर के साथ साथ सचिव-जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी मिली है।

दिनेश प्रताप सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ प्रधान प्रबंधक-चीनी मिल नादेही, उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी मिली है। कौस्तुभ मिश्र डिप्टी कलेक्टर से सचिव, जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है।

डिप्टी कलेक्टर-हरिद्वार जितेन्द्र कुमार को नगर आयुक्त-नगर निगम रुड़की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर-हरिद्वार एवं नगर आयुक्त नगर निगम, रुड़की से विजयनाथ शुक्ल को बदलकर सचिव-जिला विकास प्राधिकरण, नैनीताल, महाप्रबंधक-अतिरिक्त प्रभार, कुमाऊं मंडल विकास निगम नियुक्त किया गया।

--Advertisement--