देशद्रोह आरोपी शरजील के मोबाइल से मिली चौंकाने वाली जानकारी, जानकर हो जाएंगे हैरान

img

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र शरजील इमाम को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं विवादित भाषण देने वाले शरजील इमाम से पूछताछ कर रही अपराध शाखा की टीम ने शरजील के मोबाइल खोल लिया है। पुलिस टीम शुक्रवार को ही मोबाइल लेकर दिल्ली आई थी, जिसके बाद शरजील को मोबाइल दिया गया और लॉक खुलवाने के बाद जब पुलिस ने मोबाइल की जांच शुरू की तो कई राज खुल कर सामने आए।

आपको बता दें कि पुलिस को शरजील इमाम के मोबाइल फोन में ढेर सारे व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर ग्रुपों में एक धर्म विशेष के लोग जुड़े हुए थे। कुछ ग्रुप छात्रों के हैं। पुलिस खासतौर से एक धर्म विशेष से जुड़े सभी ग्रुपों को बारीकी से खंगाल रही है और उसमें हुई चैटिंग को पढ़ रही है।

गौरतलब है कि पुलिस को शरजील इमाम के मोबाइल फोन में काफी वीडियो क्लिप भी मिली हैं। इनमें आरोपी की खुद की वीडियो क्लिप भी मौजूद है। जिनमें वे भड़काऊ और उत्तेजित भाषण दे रहा है। आरोपी का यह मोबाइल फोन पुलिस के लिए अब एक सबूत में से एक है। पुलिस टीम आरोपी के भाई के लैपटॉप को भी खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस मोबाइल से डिलीट डाटा भी रिकवर करेगी।

वहीं आरोपी से पूछताछ कर रहे पुलिस सूत्रों का कहना है कि शरजील इमाम ना सिर्फ बेहद शातिर है, बल्कि बोलने में भी उसे महारत हासिल है। वह अपनी बातों से पुलिस को भी बरगलाने करने की कोशिश करता है। वह सीएए को संविधान के मुताबिक पूरी तरह गलत बताता है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस से दोहराया कि वह नए नागरिकता कानून के सख्त खिलाफ है।

ओवैसी की तरह मुस्लिमों का बड़ा नेता बनना चाहता था शरजील, पुलिस के इन खुलासों से उड़ जाएंगे होश

Related News