
नई दिल्ली॥ ब्रिटेन ने मंगलवार को कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए एंटी वायरल दवा Remdesivir के प्रयोग को मंजूरी दे दी। इस मौके पर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा कि कोविड-19 रोगियों के उपचार में ये संभवत: ‘सबसे बड़ा कदम’ है। अमेरिका और जापान भी इस दवा के सीमित इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। अब ब्रिटेन में ये पहली दवा होगी जिसे कोविड-19 रोगियों के उपचार लिए मंजूर किया गया है।
यूएसए ने 1 मई को ही इस दवा को मंजूरी दे दी थी, यानी ब्रिटेन में लगभग 3 हफ्ते बाद इसे मंजूरी मिली है। कुछ स्टडी में ये सामने आया है कि एंटी वायरल दवा रेमडेसिवीर कोविड-19 रोगियों के ठीक होने के समय को कम कर देती है। इस दवा का प्रयोग पहले इबोला के रोगियों पर भी हो चुका है।
पढि़ए-पुलिस अधिकारी घुटने से 5 मिनट तक गर्दन दबोच रखी, बार-बार गुहार के बाद भी नहीं छोड़ा; सांस रुकने से मौत
हालांकि, सीमित सप्लाई होने की वजह से चुनिंदा लोगों को ही ये दवा दी जाएगी, खासकर उन रोगियों को जिन्हें इस दवा से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। इस दवा के व्यापक प्रयोग के लिए सरकार को कम्पनी के साथ करार करना होगा। इसे Gilead Sciences नाम की कम्पनी ने बनाया है।
--Advertisement--