शुभेंदु के पिता सांसद शिशिर अफसर से TMC ने बढ़ाई दूरी, छिन गया ये बड़ा पद

img

ममता बनर्जी का साथ छोड़कर BJP में शामिल होने वाले राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अफसर के परिवार के एक और सदस्य के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। काथी लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और शुभेंदु अफसर के पिता शिशिर अफसर को तृणमूल कांग्रेस ने दीघा संकरपुर विकास परिषद के चेयरमैन पद से हटा दिया है। इसकी वजह से अफसर परिवार के साथ सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की दूरियां और अधिक बढ़ गई हैं।

Shubhendu officer

खबर है कि शुभेंदु की तरह शिशिर अफसर भी जल्द BJP में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले काथी नगरपालिका के चेयरमैन के पद से शुभेंदु अफसर के भाई सोमेंदु अफसर को तृणमूल कांग्रेस ने हटा दिया था, जिसके बाद सोमेंदु BJP में शामिल हो गए। सौमेंदु को हटाए जाने को लेकर शुभेंदु अफसर के भाई दिव्येंदु अफसर ने नाराजगी जाहिर की थी और सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि आखिर किस अपराध की वजह से उन्हें नगरपालिका अध्यक्ष के पद से हटाया गया था।

इसके बाद से अब जब खुद शिशिर को ही दीघा संकरपुर विकास परिषद के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है तो माना जा रहा है कि अफसर परिवार की नाराजगी अब और अधिक बढ़ेगी और वह भी बेटे की तरह BJP में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दीघा संकरपुर विकास परिषद के चेयरमैन के पद से शिशिर को हटाकर उनकी जगह तृणमूल कांग्रेस के विधायक अखिल गिरी को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अफसर के पिता शिशिर अफसर पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और जब कांग्रेस में थे तो पूरे मेदनीपुर क्षेत्र में केवल कांग्रेस की जीत होती थी। उसके बाद वे ममता बनर्जी के साथ तृणमूल में शामिल हो गए थे। इसके बाद से इस क्षेत्र में हमेशा तृणमूल का दबदबा रहा है। अब अगर वह BJP में शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर इसका लाभ BJP को मिलेगा।

 

Related News