img

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हेलीकाप्टर से बिंद्रानवागढ़ के झाखरपारा पहुंचे जहां कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने लोगों से अपील की। आपको बता दें भाजपा के गढ़ को भेदने के लिए मुख्यमंत्री बिंद्रानवागढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं।

सीएम बघेल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो घोषणापत्र में किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। किसानों की कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य, बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर जैसे कई बातों का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को पूरे प्रदेश भर में जीत दिलाने की अपील मंच के माध्यम से प्रदेशवासियों से किया है।

आपको बता दें कि राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत दो चरणों में इलेक्शन होगें। 7 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हो गई और अब 17 नवबंर के दिन वोट डाले जाएंगे। साथ ही इलेक्शन परिणामों का ऐलान 3 दिसंबर के दिन घोषित किया जाएगा।

--Advertisement--