बलरामपुर जिले के सामरी में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह पर निशाना साधा। उन्हों ने अपनी ही पार्टी के विधायक बृहस्पत सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि किसी ने सीमा पार कर मुझ पर जान के खतरे का आरोप लगाया। वहां समझौता नहीं हो सकता।
तीखे लहजे में कहा कि मुझे जितना गरियाना है, गरिया लो। लेकिन महाराज साहब महारानी साहिबा को सार्वजनिक मंच से कोई कुछ भी बोलेगा तो समझौता नहीं हो सकता। घर में जो बोलना है बोलिए, लेकिन मंचों से दोनों के बारे में कुछ भी बोलेंगे तो मेरी तरफ से समझौता नहीं होगा। डिप्टी सीएम ने अपने बयान में भले ही कोई नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सीधे रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की ओर था।
बता दे की 25 जुलाई 2021 को अंबिकापुर में बृहस्पत सिंह के काफिले के साथ आए वाहन में फोड़ हुई थी। इस घटना को लेकर बृहस्पत सिंह ने दावा किया था कि ये हमला टीएस सिंहदेव के इशारे पर हुआ है। विधायक ने इसके पीछे की वजह बताई कि उन्होंने भूपेश की तारीफ की थी इसीलिए उनपर हमला करवाया गया। बृहस्पत सिंह ने ये तक कह दिया था कि अगर टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनकी हत्या तक हो सकती है। हालांकि जब विधान सभा में ये मुद्दा उठा और सिंहदेव ने जमकर नराजगी जताई तो बृहस्पत सिंह ने सिंहदेव से माफी मांग ली।
--Advertisement--