Ajab Gajab News: मृतक आश्रित कोटे पर एक की जगह हुईं दो नियुक्तियां

img

Ajab Gajab News. यूपी का स्वास्थ्य महकमा पिछली सरकारों के कार्यकाल के समय से ही घपले और घोटालों को लेकर बदनाम रहा है। गड़बड़ियों की पोल लगातार खुल रही है। अब एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें मृतक आश्रित कोटे पर एक की जगह कनिष्ठ पदों पर दो नियुक्तियां हो गईं। इनमें से एक बसपा सरकार में बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले का मुख्य आरोपी गिरिजेश कुमार पांडेय (लखनऊ) और दूसरा उनका भाई बृजेश कुमार पांडेय है। प्रकरण की शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है। पर कार्रवाई शून्य है।

corruption in up health department

4 साल में दो बार निलम्बित हुआ बृजेश पांडेय (Ajab Gajab News)

बृजेश पांडेय पिछले चार साल में दो बार सस्पेंड हो चुके हैं। पिछले महीनों वह देवरिया में स्टोरकीपर के पद पर तैनात थे। उनका तबादला सिद्धार्थनगर हुआ। उन्होंने अपना तबादला रूकवाने की पूरी कोशिश की। पर उसमें सफल नहीं हुए और अंतत: चार माह बाद सिद्धार्थनगर में अपनी ज्वाइनिंग दी।

चिकित्सा अधिकारी को घूस देने का आरोप (Ajab Gajab News)

बृजेश पांडेय के अनियमितताओं की सीएम से शिकायत करते हुए सिद्धार्थनगर के तत्कालीन सीएमओ डा सीमा राय को 1.5 लाख रूपये घूस देने का आरोप भी लगाया गया है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि बृजेश पांडेय ने सीएमओ को घूंस देेकर राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन जैसा अहम पटल पर अपनी तैनाती करा ली। शिकायत में बृजेश पांडेय के कारनामों के जांच की मांग की उच्चस्तरीय मांग की गई है। (Ajab Gajab News)

डीएम ने अथक प्रयासों से कराया तबादला (Ajab Gajab News)

शिकायती पत्र में कहा गया है कि देवरिया के तत्कालीन डीएम अमित किशोर ने पांडेय के काम में अनियमितताओं देखी और अथक प्रयासों से बृजेश का तबादला कराया। उसके बाद भी पांडेय अपना तबादला रूकवाने में जुटे रहें। पर उनकी एक नहीं चली और उन्हें देवरिया जनपद से रिलीव होना ही पड़ा।

खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब

 

  
Related News