उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर चला अपना पासा, भाजपा के साथ संबंधों को लेकर कह दी बड़ी बात, चांद-तारों का भी जिक्र

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र राज्य में एक बार फिर सियासी पारा बढ़ गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कभी अपनी सहयोगी पार्टी रही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के अपने फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिव सेना प्रमुख ने कहा है कि मैंने बीजेपी से कोई चांद-तारे नहीं मांगे थे, वो मेरी बात माने होते तो आज मैं नहीं बल्कि कोई शिवसैनिक CM होता।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने ये बात मुखपत्र सामना में एक इंटरव्यू के दौरान कही। आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त से उद्धव ठाकरे खुलकर गठबंधन के विरूद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें दोबारा सरकार बनाने का न्योता भी दिया जा चुका है। ऐसे में उद्धव का ये बयान बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

उद्धव ठाकरे ने कहा किसी को टिप्पणी करनी है तो खुशी से करे। मैं अब परवाह नहीं करता। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति के भूकंप का झटका दिल्ली तक लगा। देश को नई दिशा मिली। अपने CM बनने के फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कही।

पढ़िए-निर्भया के अपराधियों को वकील ने अदालत में दी ऐसी दलील कि अब रुक सकती है दरिंदों की फांसी!

उन्होंने कहा कि ‘एक बात मैं स्पष्ट करता हूं कि मेरा CM पद वचनपूर्ति नहीं बल्कि वचनपूर्ति की दिशा में उठाया गया एक कदम है। उस कदम को उस दिशा की ओर बढ़ाने के लिए मैंने मन से किसी भी स्तर तक जाने का तय किया था। अपने पिता को दिए गए वचन को पूरा करना ही है और मैं वो करूंगा ही।’

Related News