
पंजाब में लुधियाना के कस्बा सिधवां बेट क्षेत्र में एक किशोरी से उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की मौसी के नशा तस्करी मामले में जेल जाने के बाद आरोपी उससे रोज दरिंदगी करता। नाबालिग को प्रेग्नेंट करके वहशी फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में IPC और 6 पॉस्को एक्ट के अंतर्गत धारा 376, 506 लगा प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़िता ने अधिकारी को बताया कि वह अपने गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा तक पढ़ी है। जिसके बाद वह अपने मौसी के घर रहने लगी। मौसी-मौसा में अक्सर लड़ाई होती थी। इस वजह से उसकी मौसे उनसे अलग मौसा के भांजे बलविंदर सिंह को लेकर रहने लगी।
बीती अप्रैल को उसकी मौसी नशा तस्करी के आरोप में जेल गई थी। इस दौरान आरोपी बलविंदर कुछ दिन उसके साथ सही रहा, फिर अचानक से जुलाई महीने के पहले हफ्ते में रात को उसके साथ नाजायज संबंध बनाने का प्रय़ास करने लगा। कमरे में वह अपनी मौसी के 2 बच्चों समेत सो रही थी।
नाबालिग ने बताया कि उसने आरोपी को धक्का मारा, मगर उसने उसके मुंह पर दो थप्पड़ मारे और मुंह में कपड़ा ठूक दिया फिर उससे जनबन रेप करने लगा। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता अनुसार दरिंदा उससे कई बार इसी प्रकार दुष्कर्म करता रहा।
--Advertisement--