img

कीव। बीते आठ महीने से चल रहे रूस-यूक्रेन जंग (Ukraine War) में अब ईरान ने भी परोक्ष रूप से एंट्री ले ली है। यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के इलाकों में गुरुवार तड़के ईरान निर्मित कामिकेज ड्रोन से हमला किया गया। यूक्रेन को जहां अमेरिका सहित नाटो जहां हथियार भेज रहे हैं, वहीं अब ऐसा लग रहा है कि रूस की मदद के लिए भी ईरान आगे आ गया है।

गौरतलब है कि गत सोमवार से रूस द्वारा पूरे यूक्रेन (Ukraine War) में बड़े पैमाने पर घातक हमले हो रहे हैं। वहीं आज चौथी सुबह भी हवाई हमले का संकेत देने वाले सायरन की आवाज सुनी गई। कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा का कहना है कि ईरानी ड्रोन से यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के इलाकों में हमला हुआ। हालंकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। कीव में जिस जगह पर ईरानी ड्रोन से हमला किया गया है वहां बचावकर्मियों को भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि यूक्रेन (Ukraine War) के दक्षिणी मोर्चे पर लड़ाई जारी रहने के बीच दक्षिणी शहर मायकोलाइव में भी रातभर गोलाबारी हुई। इस गोलीबारी में पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से धराशायी हो गई। मायकोलाइव के मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकोविच ने कहा कि इमारत की ऊपरी दो मंजिलें एक ही हमले में ध्वस्त हो गई और शेष पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई।

बता दें कि यूक्रेन (Ukraine War)  के दक्षिणी मोर्चे पर सुबह हमले होना आम हो गया है। इधर यूक्रेन की सेना ने भी रूस के कब्जे वाले इलाके को फिर से अपने अधिकार में लेने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू की है। बताया जा रहा है कि रूस ने सोमवार को कीव को चार बार निशाना बनाया था। उस दिन देशभर में हुए रूसी हमलों में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 100 से अधिक घायल हो गए हैं।

पश्चिमी देश यूक्रेन भेज रहे हथियार

कहा जा रहा है कि पश्चिमी देशों के नेताओं ने इस सप्ताह यूक्रेन को और अधिक हथियार भेजने का संकल्प लिया है। इसमें वायु रक्षा प्रणाली और हथियार शामिल हैं। कीव ने कहा है कि हमलावर रूसी सेना को परास्त करने के लिए ये हथियार बेहद महत्वपूर्ण हैं।(Ukraine War)

Kiara Advani संग विवाह बंधन में बंधने से पहले ‘कोर्ट’ जाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा? जानिए क्यों

Hijab Ban मामले में जजों ने रखी अलग-अलग राय, अब बड़ी बेंच करेगी फैसला

--Advertisement--