img

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कल भारतीय सैन्य बलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और दो जवान शहीद हो गये। शहीद जवानों में आगरा के शुभम गुप्ता भी शामिल थे। गुप्ता फैमिली इस वक्त दुःख की स्थिति में है जब उनके बेटे की मौत की खबर तब आई जब वह अपनी शादी की तैयारी कर रहे थे।

बचपन से ही इंडियन आर्मी के प्रति आकर्षित रहने वाले शुभम कुछ साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे। शुभम के माता-पिता को भी देश के लिए लड़ने वाले लड़के पर गर्व था। उसके माता-पिता सोच रहे थे कि इसी साल शुभम की शादी कर देनी चाहिए। मगर बीते कल को सेना को सूचना मिली कि धरमसाल के बाजीमल इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने उन्हें खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इनमें शुभम भी शामिल था।

इंडियन आर्मी की कार्रवाई का अंदेशा होते ही दहशतगर्दों ने भी अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें सेना के दो अधिकारी और दो जवानों की जान चली गयी। आगरा में रहने वाले शुभम गुप्ता के परिवार को जब उनकी शहादत की खबर मिली तो वे सदमे में आ गए। बेटे की मौत की खबर सुनकर शुभम की मां कुछ देर के लिए बेहोश हो गईं।

 

--Advertisement--