
नई दिल्ली, 18 सितम्बर, यूपी किरण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर उनके स्थान पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंप दिया। आपको बता दे लोकसभा में तीन कृषि बिलों को पारित कराए जाने से नाराज हरसिमरत ने गुरुवार को मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था।आज राष्ट्रपति सचिवालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बयान में कहा गया कि हरसिमरत बादल के इस्तीफे से खाली हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपा गया है।
