Unique Marriage: महिला डॉक्टरों ने की ‘रिंग सेरेमनी’, गोवा में शादी रचाकर बनेंगी हम सफर

img

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक अनोखा विवाह (Unique Marriage) हुआ। यहां दो महिला डॉक्टरों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनकर रिंग सेरेमनी की रस्म पूरी की। इस रस्म के साथ ही दोनों महिला डॉक्टरों ने एक दंपती के तौर पर जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया है। दोनों का विवाह गोवा में होगा।(Unique Marriage)

Unique Marriage

दो महिलाएं चाहने जा रही हैं शादी

बता दें कि देश में पहले भी समलैंगिक विवाह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह एक और मामला सामने आया है जिसमें दो महिलाएं शादी (Unique Marriage) रचाने जा रही हैं। ये दोनों महिलाएं पेशे से चिकित्सक हैं- इनके नाम परोमिता मुखर्जी और सुरभि मित्रा। जल्द ही विवाह रचाने जा रहीं दोनों महिला चिकित्सकों में से एक डॉ. परोमिता मुखर्जी का कहना है कि हम इस रिलेशनशिप को ‘जीवन भर का वादा’ भी कह सकते हैं। हम दोनों ने गोवा में शादी (Unique Marriage) करने का प्लान बनाया है।

मां को बताया तो हैरान रह गईं

परोमिता ने कहा, मेरे पिता को मेरे सेक्स को लेकर विचारों के बारे में साल 2013 से ही पता था लेकिन मां को नहीं। हाल ही में मैंने जब अपनी मां को ये बात बताई वह हैरान रह गईं, लेकिन कुछ समय बाद में वह भी मां गई क्योंकि वह मुझे खुश देखना चाहती हैं।

सुरभि मित्रा बोलीं- मेरे परिवार को कोई ऐतराज नहीं

दूसरी महिला चिकित्सक सुरभि मित्रा का कहना है कि, ‘मेरे परिवार में सेक्स को लेकर विचारों या समलैंगिक रिश्तों को लेकर कभी कोई विरोध नहीं रहा। असल में मैंने जब मेरे माता पिता को इस बारे में बताया तो वे खुश हुए। सुरभि कहती है कि मैं एक मनोचिकित्सक हूं और मेरे ऐसे रिश्ते को लेकर कई लोग सवाल उठाते हैं। वे सवाल इसलिए उठाते हैं, क्योंकि वे अपने रुख के बारे में कोई राय नहीं जता पाते हैं। (Unique Marriage)

Unique Marriage: युवक ने दो युवतियों संग रचाई शादी, वजह जान आप भी रह जायेंगे दंग

Related News