Unique Marriage: युवक ने दो युवतियों संग रचाई शादी, वजह जान आप भी रह जायेंगे दंग

img

शादी (Unique Marriage) को लेकर हर कोई सपने देखता है क्योंकि शादी ही एक बंधन है जो किसी की भी जिंदगी बदल देता है। एक समय था जब राजा महाराजा तीन चार पत्नियां रखते थे, लेकिन आज के समय में एक के साथ ही सुकून से जीवन बीत जाये तो बड़ी बात होती है। आज के समय में दो-दो बीवियों लाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जहां एक शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी रचाई।

Unique Marriage

मध्यप्रदेश के बैतूल में घोडाडोंगरी तहसील के केरिया गांव में एक युवक ने एक मंडप में दो युवतियों के साथ सात फेरे (Unique Marriage) ले लिए। इस अनोखी शादी में दूल्हा और दोनों दुल्हनों के परिवार के साथ ही गांव के भी तमाम लोग मौजूद रहे। अक्सर देखा जाता है कि मंडप में आम तौर पर एक दूल्हा दुल्हन होते हैं तो वहीं ऐसा पहली बार था जब एक दूल्हे के साथ मंडप में दो दुल्हन बैठी थीं। हैरानी की बात ये थी कि शादी की रस्में भी अलग-अलग नहीं हुई बल्कि एक ही रस्म में तीनों की शादी करा दी गई। अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस अनोखी शादी (Unique Marriage) को लेकर गांव वालों ने बताया कि केरिया गांव के युवक संदीप ने होशंगाबाद जिले की एक युवती और घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की दूसरी युवती से एक साथ शादी की। दरअसल संदीप जब भोपाल में रहकर पढाई कर रहे थे उस समय उन्हें होशंगाबाद की एक युवती से उसे प्रेम हो गया। दोनों शादी के सपने देखने लगे। दूसरी तरफ संदीप के घर वालों ने कोयलारी गांव की युवती के साथ उसका विवाह तय कर दिया। इसके बाद तीनों के परिवार वालों और समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई।

इस पंचायत में ये फैसला हुआ कि अगर दोनों लड़कियों को दिक्कत ने हो और दोनों एक साथ रहने के लिए खुशी खुशी तैयार हों तो फिर इनका विवाह एक ही लड़के से करवा दिया जाए। इस पर दोनों लड़कियां शादी (Unique Marriage) के लिए मान गई। इसके बाद संदीप ने अपनी प्रेमिका और घर की पसंद वाली लड़की से एक ही मंडप में शादी कर ली। इधर घोडाडोंगरी की तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा के अनुसार कि हमने ऐसी किसी शादी की कोई अनुमति नहीं दी है। उन्होंने हमारी इजाजत के बिना ये शादी की है। इस पूरे मामले की जाँच कराई जाएगी।

September Vrat Evam Tyohar : यहां देखें सितंबर के व्रत एवं त्योहार की लिस्ट

Related News