UP: 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 की मौत, 262 नये संक्रमित

img

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में जहां 12 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं 262 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वालों का आंकड़ा 213 पहुंच गया है तथा कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7701 हो गई है, राहत की बात यह है कि इनमें 4651 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

corona update up

संचारी रोग विभाग के राज्य कंट्रोल रूम से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में मेरठ में दो, लखनऊ में एक, फिरोजाबाद में 03, मुरादाबाद में एक, हापुड़ में एक, सिद्धार्थनगर में एक, झांसी में एक, फर्रूखाबाद में एक, एटा में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है।

प्रियंका गाँधी ने कुली मुजीबुल्लाह को लिखा पत्र, निःशुल्क सेवा के लिए की प्रसंशा

अब तक कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो इस समय 2837 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 2,70,160 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 1427 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में इस समय हॉटस्पॉट/कन्टेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 1094 हो गयी है।

Related News