लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 मार्च यानी आज से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लाखों बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इस बीच फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इस जिले में बोर्ड परीक्षा में उन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है जो रिटायर हो चुके हैं या फिर जिनकी मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक तरफ बोर्ड एग्जाम के लिए शिक्षा परिषद ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। वहीं फिरोजाबाद में इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है।
मर चुके शिक्षक की भी लगी ड्यूटी
बोर्ड एग्जाम ड्यूटी में गड़बड़ी का ऐसा एक मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक जिनकी मौत किसी गंभीर बीमारी की वजह लगभग 6 महीने पहले ही हो चुकी थी की भी परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई। वहीं एक टीचर की ड्यूटी एसीपी इंटर कॉलेज एका में लगाई गई है लेकिन वो काफी पहले सेवानिवृत हो चुके हैं।
इस मामले में जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल का कहना है कि ये कोई लापरवाही नहीं है। दरअसल परीक्षा के लिए डाटा मुख्यालय से लिया जाता है, यह डाटा महीनों पहले ही ले लिया जाता है और जब परीक्षा आरंभ होती है तब उसी हिसाब से ड्यूटी लगा दी जाती है।
--Advertisement--