लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (UP By-Election Gola Gokarnath Assembly seat) पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करने के मकसद से वैसे तो बीजेपी ने प्रचार के लिए अपने मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की फौज खड़ी कर दी है। बावजूद इसके गत दिवस खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभालते हुए जनसभा को संबोधित किया। (UP By-Election Gola Gokarnath Assembly seat)
मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व विधायक अरविंद गिरी के बेटे बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी को जिताने की जनता से अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हर हाल में गन्ना किसानों की पाई-पाई का भुगतान कराके रहेगी। इसमें कोताही या भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।(UP By-Election Gola Gokarnath Assembly seat)
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा चुनाव से पहले ही हार के डर से बौखला गयी है। विपक्षी नेता सोशल मीडिया पर अभी से हार की भाषा बोल रहे हैं। पहले ईवीएम को दोषी ठहराते थे लेकिन अब कह रहे हैं कि यहां जबरदस्ती चुनाव जीता जा रहा है। सीएम ने कहा चुनाव जबरदस्ती नहीं बल्कि जनता के प्यार से जीता जा सकता हैं।(UP By-Election Gola Gokarnath Assembly seat)
उन्होंने कहा देश में जिन-जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार हैं वहां बिना किसी भेदभाव के चरों तरफ विकास हो रहा है। आज यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा। इसके बन जाने से जिले की जनता को उपचार के लिए लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उनके जिले में ही स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था मिलेगी।(UP By-Election Gola Gokarnath Assembly seat)
Registration for JNU Entrance Exam: jnuexams.nta.ac.in पर ऐसे करें आवेदन
--Advertisement--