img

नई दिल्ली॥ तालाबन्दी की वजह से स्कूल-विद्यालय बंद हैं। स्कूल बच्चों को डीजिटल माध्यम से पढ़ा रहे हैं। ई-पढ़ाई एक शख्स को भारी पड़ गई, जब उसने अपना मोबाइल अपने बच्चे को दे दिया। उ0प्र0 के आजमगढ़ में ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर एक शिक्षक के खाते से 8 लाख रुपए गायब हो गए।

student

8 लाख रुपए जाने से टीचर का पूरा परिवार सदमे में हैं। टीचर का आरोप है कि इस चोरी में बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। ये पूरा मामला बिलियागंज थाने के हेंगाईपुर का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हेंगईपुर में हरिवंश लाल श्रीवास्तव एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं और उनका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिलरियागंज में है। उनके खाते में मैसेज अलर्ट की भी सुविधा है लेकिन उनके बैंक खाते से 10 अप्रैल 2020 से 12 मई 2020 के बीच लगभग आठ लाख रुपए ऑनलाइन ठगी के जरिए चोरी हो गए।

पढ़िए-UP में 2 युवतियों की रेप के बाद हत्या, इस हाल में पड़ा मिला शव

पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने बच्चे के हाथ में फोन पकड़ा दिया था। फोन पर ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने लगा। इसी गेम खेलने के चक्कर में हैकरों ने बच्चे को अपने जाल में फंसा लिया और उसके पिता के डेबिट कार्ड की कॉपी की फोटो Whatsapp से मंगवा ली। हैकरों ने ओटीपी और अन्य सूचनाएं भी जुटा लीं। हैकरों ने बैंक खाते में सीधे एक्सेस बना लिया।

--Advertisement--