img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ UP Dance Sport Festival प्रतियोगिता मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में सिटी मांटेसरी स्कूल, आरडीएसओ, लखनऊ की कक्षा 6 की बेटी श्रेयसी विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ शहर का मान बढ़ाया। श्रेयसी ने डांस कंपटीशन इंडियन क्लासिकल में प्रथम स्थान अर्थात स्वर्ण पदक विजेता घोषित की गई।

UP Dance Sport Festival

श्रेयसी के नृत्य से प्रभावित होकर ऑडियंस, अतिथियों तथा जज ने खड़े होकर तालियां बजाकर श्रेयसी का मनोबल बढ़ाया तथा आशीर्वाद दिया। श्रेयसी ने प्रतियोगिता (Uttar Pradesh Dance Sport Festival 2021) स्थल पर उपस्थित सभी को अपनी नृत्यकला से भाव विभोर कर दिया। जब श्रेयसी का नाम स्वर्ण पदक के लिए घोषणा हुई तब वह काफी भाव विभोर हो गई थी।बचपन से ही नृत्य में गहरी दिलचस्पी रखने वाली श्रेयसी भारतनाट्यम की शिक्षा अनीता चटर्जी, आरडीएसओ से लखनऊ से ग्रहण कर रही हैं।

डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ लखनऊ (Uttar Pradesh Dance Sport Festival 2021) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के0वी0 पंत, सचिव मिनी पंत तथा अध्यक्ष सदन यादव के मार्गदर्शन में ही स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता पाई हूं। सवारी डिब्बा कारखाना आलमबाग, लखनऊ में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखिलेश विश्वकर्मा तथा माता आशा शर्मा की पुत्री सुश्री श्रेयसी विश्वकर्मा सिटी मांटेसरी स्कूल आरडीएसओ लखनऊ की कक्षा 6 की छात्रा है।

अनेको स्टेज श्रेयसी ने कार्यक्रम किए हैं। उपमुख्यमंत्री के सामाजिक कार्यक्रम में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का मन मोहा। पिछले कई सालों से स्टेज कार्यक्रम कर रही है। एमसीएफ रायबरेली, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, आरसीएफ कपूरथला के साथ ही रेलवे के कई कार्यक्रमों में स्टेज प्रोग्राम किया है। अनेको पुरस्कार से नवाजा गया है।
अपनी सफलता का श्रेय श्रेयसी ने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों को दिया। श्रेयसी ने आगामी आयोजित होने वाले नेशनल डान्स चैम्पियनशिप में चयन होने पर खुशी जाहिर की तथा एसोसिएशन (Uttar Pradesh Dance Sport Festival 2021) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केबी पंत को दिल से धन्यवाद दिया। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, शुभचिंतकों एवं देश के कोने-कोने से सामाजिक लोगों की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाओं का ताता लगा हुआ है।
Navratri 2021: महानवमी को होगी मां सिद्धिदात्री की पूजा, मिलेगी सिद्धि और मोक्ष

--Advertisement--