UP Election: रामलला की शरण में पहुंचे केजरीवाल, राम दर्शन को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

img

अयोध्या। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज अयोध्या दौरे पर हैं। उन्होंने आज सुबह हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन किये और भगवान का आशीर्वाद लिया। रामलला के दर्शन के बाद दिल्ली के सीएम ने एक बड़ी घोषणा कर दी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो प्रदेश की जनता को अयोध्या में रामलला के मुफ्त में दर्शन कराये जायेंगे।

arvind kejriwal

इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं चाहता हूं कि देश के हर नागरिक को ये सौभाग्य मिले। उन्होंने कहा कि हम दो काम करने वाले हैं, पहला हम दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना चला रहे हैं, इस योजना के अंतर्गत लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती है, कल सुबह दिल्ली कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई गयी है, इस बैठक में हम अयोध्या को भी मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में शामिल करेंगे, अब दिल्ली के लोग रामजन्मभूमि के मुफ्त दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा अगर यूपी में भी हमारी सरकार बनती है हम सभी प्रदेशवासियों को भी रामलला के मुफ्त दर्शन कराएंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इससे पहले सोमवार को सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रों और भजनों के बीच सरयू की ‘आरती’ की और मां सरयू, भगवान श्रीराम तथा देवताओं से दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और पूरे देश के कल्याण की कामना की।

arvind kejriwal.jp

उन्होंने कहा, “मां सरयू नदी से दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश और पूरे भारत वर्ष के कल्‍याण के लिए प्रार्थना करता हूं, पूरा देश कोरोना नाम की महामारी से पीड़ित है, पिछले कुछ दिनों से कुछ नियंत्रण है, लेकिन मैं समझता हूं कि भगवान राम, देवताओं की और मां सरयू नदी की कृपा होगी तो जरूर हम सब लोगों को इस महामारी से मुक्ति मिलेगी।’

Related News