UP Election: मतदान के दौरान शामली में हंगामा, भाजपा व रालोद समर्थकों में मारपीट

img

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा इलेक्शन के पहले चरण के मतदान के दौरान शामली में हंगामा हो गया है। दो सियासी दलों के समर्थकों के आपस में भिड़ने के खबर से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

shamli_aa

मतदान के दौरान हो रहे इस हंगाने को पुलिस ने नियंत्रित करने का प्रयास भी किया, मगर देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। हालांकि, बूथ पर हो रहे इस बवाल को किसी प्रकार ठंडा कराया गया। हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी-एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

आपको बता दें कि जिले शामली में आज दोपहर हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ पर गठबंधन उम्मदीवार प्रसन्न चौधरी वोट डालने पहुंचे थे। बताते हें कि इसी दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी के समर्थक भी आ गए। दोनों तरफ से जोर-जोर से नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी।

बूथ पर हो रहे हंगामे को रोकने की पुलिस अधिकारियों ने कोशिश की। दोनों तरफ से समर्थकों ने एक-दूसरे की खूब पिटाई भी की। बूथ पर हंगामे की जानकारी पर जिलाधिकारी व एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हालांकि विवाद का कारण पता नहीं चल पाया है।

Related News