UP Election- साइकिल का बटन दबाने पर कमल को वोट, सपा ने EC से की कंप्लेन

img

यूपी के नौ जिलों की 55 सीटों पर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। सपा ने प्रशासन पर कई सीटों पर त्रुटि पैदा करने और वोटरों पर सरकार के पक्ष में दबाव बनाने का इल्जाम लगाया है. समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर और बरेली में ईवीएम में खराबी की कंप्लेन की और कहा कि वीवीपीएटी में साइकिल व हाथी को वोट देने के लिए कमल की स्लिप निकल रही है। फिलहाल, EC का पक्ष अभी सामने नहीं आया है।

election

समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को भेजी कंप्लेन में लिखा कि जिले बरेली के विधानसभा क्षेत्र-123 बिथरी चैनपुर के बूथ संख्या 165 पर वोटर जब अपना वोट हाथी/साइकिल पर करता है तो वीवीपैट में पर्ची कमल की निकलती है। कृपया फौरन संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही करने की कृपा करें, जिसमें निष्पक्ष वोटिंग हो सके।

बटन दबाया साइकिल का पर्ची निकली BJP की

आपको बता दें कि, इससे पहले सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजी कंप्लेन में कहा है कि जिले सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में BJP की पर्ची निकल रही है।

तो वहीं, सपा ने शाहजहांपुर में भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का इल्जाम लगाया। पार्टी ने EC से कंप्लेन में कहा कि शाहजहांपुर की विधानसभा क्षेत्र-136 की बूथ संख्या 386, 387 पर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रभात सिंह पोलिंग कैप्चर करने का प्रयास किया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। कृपया फौरन संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वोटिंग कराएं।

 

Related News