रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शौहर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और पत्नी को तमाम तरीके से प्रताड़ित किया। बताया जा रहा है कि शौहर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले पत्नी को तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया फिर दोबारा शादी करने का लालच देकर अपने भाई के साथ हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराया। इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है।

रामपुर का यह हैरान कर देने वाला मामला स्वार थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव का है। गांव की एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है। महिला ने अपने पति पर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। थाने में दी गयी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति द्वारा तीन तलाक (Triple Talaq) देने के बाद उसके देवर ने भी उसके साथ दुराचार किया।
पीड़िता की मानें तो उसकी शादी को एक साल हो गया है। उसका आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये और वैगनआर कार की मांग कर रहे थे लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उसके मायके वाले ससुराल पक्ष की यह मांग पूरी नहीं कर पाए जिसके बाद उसके पति फरीद ने उसे तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया।
महिला का आरोप है कि तीन तलाक (Triple Talaq) देने के बाद पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और ससुर से उसे पिटवाते थे। तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर छोटे देवर ने जबरदस्ती संबंध भी बनाये। घटना की अगली सुबह वह किसी तरह ससुराल से निकलकर मायके पहुंची और उसने पुलिस में शिकायत की।
_524963024_100x75.jpg)
_1929367638_100x75.png)
_660627010_100x75.jpg)
_235859727_100x75.png)
_78222962_100x75.png)