लखनऊ – उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने UP law and order झकझोर कर रख दिया।
बतादेें कि पूरा मामला बिन्दौवा गांव में शनिवार की सुबह दो पक्षों में लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और बेलचो से जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिन्दौवा निवासी गंगाराम कोरी और सुशील सिंह के बीच गाली गलौच से विवाद शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगाराम कोरी पुत्र स्व शीतल के घर में शनिवार सुबह 7:00 बजे ठाकुर परिवार से कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया और कई लोगों को घायल कर दिया बीच-बचाव में आये हुए लोगों को भी जमकर पीटा और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडों से शुरू हुई लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।
इस दौरान कई लोग घायल हो गए जिसमें एक पक्ष से गंगाराम पत्नी मंजू और बेटी समेत परिवार के दो अन्य लोग घायल हुए, जिसमें गंगाराम की हालत गंभीर बनी हुई है।
साउथ सिटी के एक निजी अस्पताल में गंगाराम का इलाज चल रहा है वहीं दूसरे पक्ष से सुशील सिंह समेत एक महिला घायल है ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया।
थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) का अब विदेश में भी चलता है सिक्का
Bihar News: बिहार के इन शहरों का नाम बदलने की मांग हुई तेज़, मंत्री ने दिया ये सुझाव
--Advertisement--