img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में मदरसों का सर्वे (UP Madrasa Survey) पूरा करने की समय सीमा और अधिक बढ़ा दी है। अब तक प्रदेश के कई जिलों का मदरसा सर्वे पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट संबंधित जिलाधिकारियों को भेज दी गई है। अब तक की हुई जाँच के अनुसार प्रदेश में 5,140 मदरसे बिना मान्यता चलाये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज़्यादातर मदरसे बिहार और नेपाल के बॉर्डर पर बसे हैं, जो नेपाल सीमा के महज 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं। बता दें कि पहली बार सरकार के सामने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या आई है। वहीं बड़ी संख्या में सामने आये गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को संदिग्ध रूप से फंडिंग की होने की भी जानकारी मिल रही है।(UP Madrasa Survey)

ये भी बताया जा रहा है कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और इसी बीच पड़ने वाले बड़े त्योहारों की वजह से कई जिलों में सर्वे का काम रोक दिया गया था। वहीं, पूर्वांचल में आई बाढ़ के चलते भी सर्वे का काम स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से मदरसों के सर्वे की समय सीमा बढ़ाए जाने की भी मांग की जा रही थी। इसी के चलते शासन ने सर्वे की समय सीमा बढ़ा दी है। मदरसों के सर्वे के दौरान कई सनसनीखेज़ खुलासे भी हुए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि प्रदेश भर में 5140 मदरसे बिना मान्यता के संचलित किये जा रहे हैं।

रिपोर्ट में पाया गया है कि बीते करीब आठ वर्षों में सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में अचानक से मदरसों की संख्या में इजाफा हो गया। सर्वे रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि भारत-नेपाल के बॉर्डर पर कई गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बने हुए हैं, जो नेपाल सीमा से महज दस किलोमीटर के दायरे में हैं। इतना ही नहीं ये सीमा के नो मैन्स लैंड है। मालूम हो कि नो मेंस लैंड में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होती है। वहां की जमीन पर भी मदरसों के नाम पर कब्जा कर लिए गया है ।(UP Madrasa Survey)

इन बिना मान्यता प्राप्त मदरसों को करोड़ों की फंडिंग भी हो रही है। सर्वे में पता चला है कि छोटे-छोटे गांव में 5 से 6 तक मदरसे बनाए गए हैं। सर्वे टीम का अंदाजा है कि प्रदेश में करीब 10 हजार ऐसे मदरसे हो सकते हैं, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। आंकड़े यह भी बताते हैं कि साल 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से ऐसे मदरसों की संख्या तेजी से बढ़ी है।(UP Madrasa Survey)

Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today 16 October 2022 : आइये जानते हैं आज का राशिफल, क्या कहते हैं सितारे

जीवन रहते जरूर कर लें अष्टादान का दान वर्ना पड़ेगा पछताना, वर्ना यमराज कर देंगे ऐसी हालत

--Advertisement--