UP News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्रीराम के जन्मस्थान पर बन रहे मंदिर के निर्माण से संबंधित जीएसटी के मामले में महत्वपूर्ण खुलासा किया। राय ने अनुमान जताया कि इस विशाल निर्माण कार्य के चलते सरकारी खजाने में लगभग 400 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में जमा होंगे।
चंपत ने कहा, "मेरे अनुसार, राम मंदिर के निर्माण से जीएसटी के रूप में 400 करोड़ रुपये तक की राशि सरकार को प्राप्त हो सकती है। हालांकि, वास्तविक आंकड़ा निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद ही सामने आएगा।"
आगे बताया कि 70 एकड़ में फैले राम मंदिर परिसर में कुल 18 मंदिर बनेंगे, जिसमें महर्षि वाल्मीकि, शबरी और तुलसीदास के मंदिर भी शामिल हैं। राय ने आश्वस्त किया कि इस निर्माण के दौरान सरकार को मिलने वाले करों में कोई कमी नहीं होगी और पूरा पूरा टैक्स अदा किया जाएगा।
राय ने जोर देकर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर समाज के व्यापक सहयोग से बन रहा है और यहां ऐसी व्यवस्था की गई है कि रोज की रोज दो लाख श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद किसी को भी कोई कठिनाई न हो।
--Advertisement--