img

UP News: दिल्ली रोड पर स्थित 85 साल पुरानी जहांगीर खां मस्जिद को शुक्रवार रात्रि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने हटा दिया। ये कार्रवाई आपसी सहमति से की गई। ताकि अब वहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया तेज हो सके।

शुक्रवार सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद को खाली कर उसके दरवाजे और चौखट हटा लिए थे। इसके बाद समुदाय के प्रतिनिधियों ने एडीएम सिटी से मिलकर खुद मस्जिद हटाने से इनकार कर दिया और प्रशासन से इसे हटाने की मांग की। मस्जिद के लिए किसी वैकल्पिक स्थान की मांग को लेकर समुदाय के प्रतिनिधि शनिवार को एक बार फिर प्रशासन से मुलाकात करेंगे।

इस काम में बाधा बन रही थी मस्जिद

जहांगीर खां मस्जिद का स्थान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की रैपिड रेल परियोजना के लिए महत्वपूर्ण था। रैपिड रेल के भूमिगत कार्य के दौरान सड़क निर्माण में ये मस्जिद समस्या बन रही थी, जिससे एनसीआरटीसी अधिकारी निरंतर इसे हटाने पर जोर दे रहे थे।

सहमति से हटाने की प्रक्रिया

गुरुवार रात एडीएम सिटी बृजेश सिंह और एनसीआरटीसी अधिकारियों ने मस्जिद के कारी जमील अहमद से बातचीत कर मस्जिद हटाने की सहमति प्राप्त की। इसके बाद प्रशासन के आदेश पर मस्जिद को पूरी तरह से खाली किया गया। फिर रात में ही इस मस्जिद पर बोल्डोजर एक्शन लिया गया