UP News: यूपी के गाजियाबाद की जिला अदालत में भारी हंगामा देखने को मिला। वकील और जज के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज कर जज को बाहर निकालना पड़ा।
वकील नाहर सिंह यादव और उनके साथ आए वकीलों की जज से बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि जिला अदालत के अन्य वकील भी वहां उपस्थित हो गये। मामला शांत होते ही जज ने पुलिस बुला ली। हालांकि, वकीलों की संख्या इतनी अधिक थी कि दोपहर 12 बजे के करीब अन्य थानों की पुलिस वहां बुला ली गई।
ये देखकर कि वकील जज को रिहा करने के मूड में नहीं है, पुलिस ने लाठीचार्ज किया और जज को वकील के पिंजरे से बाहर निकाला। इस सब असमंजस में कोर्ट का काम रुक गया है। पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। पुलिस लाठीचार्ज में नाहर सिंह और एक अन्य वकील घायल हो गये।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)