img

UP News: बहराइच स्थित महाराजगंज कस्बे में हाल ही में हुई हिंसा के प्रमुख आरोपी अब्दुल हमीद के घरों पर बुलडोजर चलने की तैयारी है। लोकनिर्माण विभाग ने 30 घरों पर अतिक्रमण के चलते नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि इसका जवाब नहीं दिया गया, तो इन घरों को मिट्टी में मिलाया जाएगा।

नोटिस मिलने के बाद शनिवार को कई लोग अपने घरों को खाली करने लगे हैं। ये सभी घर हिंसा में शामिल आरोपियों के बताए जा रहे हैं। इस मामले में लापरवाही के इल्जाम में एएसपी को हटाने की तैयारी है, जबकि तहसीलदार को जिलाधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी की टीम ने बीते कल को इन घरों की नापजोख की थी और अब्दुल हमीद सहित अन्य आरोपियों के अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले अब्दुल हमीद के घर पर कार्रवाई होने की संभावना है, क्योंकि वो वही व्यक्ति है, जिसके घर में रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई थी, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी।

नोटिस प्राप्त करने वाले कुछ प्रमुख आरोपियों के नाम हैं:

अब्दुल हमीद
मो. निसार अहमद
दिलशाद
रिहान
इरफान
हबीउल्लाह
अरमान
नदीम
आदिल
जावेद
असलम
रियाज
समी मोहम्मद
बकार
इरशाद
इमरान
जाहिद
दानिश
मसऊद अहमद
शरीफ
शमीउल्ला
राजू खां
हुसैन
 

--Advertisement--