img

UP News: यूपी के सीएम योगी द्वारा सपा मुखिया पर उनके बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार करने के बाद योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को सपा अध्यक्ष ने कहा कि 2027 में समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजर गोरखपुर की ओर चलेंगे।

इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते...इसके लिए दिल और दिमाग दोनो चाहिए। बुलडोजर जैसी हिम्मत और प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चल सकता है।"

बता दें कि दोनों नेताओं ने डीएनए टिप्पणी पर भी तीखे हमले किए। इससे पहले समाजवादी पार्टी पर 'डीएनए' कटाक्ष के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें आरोप लगाने से पहले संक्षिप्त नाम का अर्थ समझ लेना चाहिए।

सपा प्रमुख ने आदित्यनाथ का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग बहुत बोलते हैं उन्हें बहुत सुनना भी पड़ता है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए यादव ने एक्स पर कहा, "आरोप लगाने से पहले आपको इसका फुल फॉर्म पता होना चाहिए था। डीएनए = डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड। अगर आपको पता भी होता तो आप बोल नहीं पाते। जो लोग करोड़ों-अरबों में सांसद और विधायक बनवाते हैं, वे जितना कम बोलते हैं, उनकी उतनी ही इज्जत होती है।"

आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि अराजकता और गुंडागर्दी उसके डीएनए में समा गई है और इसने सामाजिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है तथा लोगों के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया है।

--Advertisement--